Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुकानदार पिता-पुत्र पर गर्म तेल फेंकने वाले दबंग गिरफ्तार

arrested

arrested

लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में मुफ्त में पूड़ी न देने पर दुकान मालिक और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई करने और उन पर गर्म तेल फेंकने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ घायलों ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।

भुहेरा गांव बाराबंकी के रहने वाले रामनाथ यादव गोमती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विराट खंड 3 रेलवे क्रासिंग तख़्वा के पास पुल के नीचे पूड़ी कचौड़ी और चाय की दुकान चलाते हैं। उनके पुत्र रंजीत यादव व प्रदीप यादव भी उनके साथ दुकान पर बैठते हैं। रविवार को दुकान पर गोमती नगर के रहने वाले मुकुल व अभिषेक अपने अन्य साथियों के साथ आए थे।

योगी सरकार ने दस जिलों में नियुक्त किए नए CMO, देखें पूरी लिस्ट

पूड़ी खाने के बाद जब राम नाथ द्वारा उनसे पैसे मांगे गए तो दबंग ग्राहकों द्वारा दुकानदार से गाली गलौज की गई थी। विरोध पर दबंगों द्वारा पिता और दोनों पुत्रों पर हमला कर दिया गया इस दौरान हुई मारपीट में कड़ाव का खौलता हुआ तेल रामनाथ यादव और उनके पुत्र प्रदीप यादव पर गिर गया था। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

गोमतीनगर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को तकवा विराजखण्ड निवासी अभिषेक और मुकुल को गिर तार कर लिया है। आरोपितों से अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने उन्हें जेल रवाना किया है।

Exit mobile version