Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस मुठभेड़ में असलाह सहित लुटेरा गिरफ्तार

arrested

arrested

फिरोजाबाद। थाना नारखी पुलिस ने रविवार की रात्रि मुठभेड़ (Police Encounter) के दौरान एक लुटेरे को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस उसके साथी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर लुटेरे को जेल भेजा है।

थाना नारखी उपनिरीक्षक आजाद सिंह पुलिस टीम के साथ रविवार की रात्रि क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उनकी एक बदमाश से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश को आलमपुर की पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गये बदमाश ने अपना नाम विजय पाराशर पुत्र स्व0 ओमप्रकाश पाराशर निवासी पथौली थाना शाहगंज जनपद आगरा बताया है। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किये हैं।

पुलिस के अनुसार पकड़े गये अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपने दूसरे साथी विक्की कुशवाहा के साथ एक पिकअप गाड़ी लूट कर उसका समस्त सामान व टूटी हुयी बाडी निकाल कर अपनी एक्सीडेन्ट हुयी पिकअप को नई कराया व बाकी बचे कलपुर्जों को बेचकर अपनी दीवाली भी मनाने के लिये मैक्स गाड़ी को लूटने का प्रयास किया था। घटना में संलिप्त अभियुक्त विजय का साथी अभियुक्त विक्की 2 नवम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Exit mobile version