Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

75 हजार छीनकर भाग गया उचक्का

Loot

Loot

महाराजगंज। जिले के व्यवसायिक केंद्र नौतनवा कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में 75 हजार रुपये बैग में रखकर जमा करने जा रहे एक व्यक्ति से एक उचक्का (robber) छीन कर भाग गया। पीड़ित द्वारा पीआरवी को सूचना देने के बाद नौतनवा थाने में लिखित तहरीर भी दिया है। अब मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

मंगलवार के दिन नौतनवा कस्बे की वाल्मीकि नगर मोहल्ले के निवासी नासिक अंसारी 75 हजार एक बैग में रखकर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जमा करने पहुंचा था लेकिन उसके पास स्लिप भरने के लिए पेन नहीं था। इस वजह से उसने बाहर जाकर पेन खरीदने का मन बनाया और वह बैंक के मुख्य संकरे दरवाजे से रुपया भरा बैग लेकर निकलने लगा।

लेकिन यहां उचक्का पहले से ही घात लगाए खड़ा था और जब वह द्वार से बाहर निकल रहा था, ठीक उसी समय हाथ से बैग छीना और भाग गया। पीड़ित नफीस अंसारी ने उसका पीछा किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। उचक्का भागने में सफल रहा।

इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश पांडे का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है लेकिन जांच की जा रही है। अगर सत्य होगा तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version