Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंडियन ओवरसीज बैंक में लुटेरों का धावा, कैशियर को थप्प़ड़ मारकर लूट ले गए साढ़े 10 लाख रुपए

बैंक में 10 लाख की लूट

इंडियन ओवरसीज बैंक में लुटेरों का धावा

होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा में आज तीन अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने इंडियन ओवरसीज बैंक की गिलजियां शाखा से बंदूक के बल पर साढ़े दस लाख रुपये लूट लिए। पुलिस उपाधीक्षक टांडा दलजीत सिंह खख ने बताया कि बैंक के कैशियर दीनदयाल ने पुलिस को बताया कि सुबह दस बजकर 35 मिनट पर सशस्त्र लुटेरे बैंक में आए थे।

उस समय बैंक में दीनदयाल के अलावा एक सफाईकर्मी व एक ग्राहक मौजूद था। लुटेरों ने पहले दीनदयाल को एक थप्पड़ मारकर नीचे बैठने को मजबूर किया।

एक्शन डायरेक्टर परवेज़ खान का हार्ट अटैक से निधन, अक्षय-शाहरुख संग किया काम

फिर रवि पर पिस्तौल तानकर कैशियर के केबिन में ले गये और पैसे उठाकर अपने बैग में भरे। बाद में वह उन लोगों को शोर न मचाने की चेतावनी देकर अपनी बाईक पर भाग गए। घटना के समय शाखा प्रबंधक पवन कुमार बैंक में मौजूद नहीं थे।

मैनेजर पवन कुमार नजदीकी गांव में ही किसी ग्राहक के पास गया हुआ था और बैंक के पास कोई सुरक्षा गार्ड भी नहीं था। लूट की वारदात की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. टांडा दलजीत सिंह और थाना प्रमुख इंस्पैक्टर बिक्रम सिंह ने मौके पर पहुंच कर सी.सी.टी.वी. फुटेज की मदद के साथ जांच आरंभ दी है।

Exit mobile version