नई दिल्ली. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गाड़ी लूट का वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. दो नाबालिगों ने बंदूक की नोक पर गाड़ी लूटी और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. दरअसल, 25-26 जुलाई की देर रात गुरुग्राम में गाड़ी लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई. गन प्वाइंट पर लूट की वारदात का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया था.
चानू को जमीन पर खाना खाते देखकर हैरान हुए माधवन, बोले- ये सच नहीं हो सकता
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हिल स्टेशन जाने के सपने को पूरा करने के लिए गुरुग्राम में 2 नाबालिग लड़कों ने बंदूक की नोक पर एक कैब लूट ली। इतना ही नहीं, ट्रिप पर खर्च करने को पैसा जुटाने के लिए दोनों और भी लोगों को लूटने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गुरुग्राम के सेक्टर-10 से पकड़ लिया। दोनों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया जहां से उन्हें फरीदाबाद के एक सुधार गृह भेजा गया है।
ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने दोनों लड़कों के खिलाफ इंडियन पीनल कोड की धारा 379B (बल प्रयोग कर छीना-छपटी करना) और धारा 34 (समान इरादा) के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने उस इलाके के CCTV फुटेज खंगाले और बुधवार को उन्हें गुरुग्राम के सेक्टर 10 में पकड़ लिया।
पेगासस मामले पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार, याचिका में SIT जांच की मांग
पुलिस ने बताया कि दोनों लड़के बचपन के दोस्त हैं और 18 साल का होने में कुछ महीने छोटे हैं। उनमें से एक गुरुग्राम के खंडसा का है और यहीं के एक प्राइवेट स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ता है। दूसरा लड़का दिल्ली का है और उसने दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं क्लास की परीक्षा दी है। दोनों के परिवार आर्थिक रूप से बहुत मजबूत नहीं हैं, इसलिए हिल स्टेशन जाने के लिए उन्होंने कार लूटने का प्लान बनाया।