Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लुटेरे का मकान कुर्क

House Attached

House Attached

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिला प्रशासन ने बुधवार को शातिर लुटेरा गैंग सरगना आशुतोष पांडेय की 40 लाख रुपए की लागत से बने मकान को कुर्क (House Attached) कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राशु पाण्डेय उर्फ आशुतोष द्वारा आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से चनेथू, सरायममरेज (प्रयागराज) में निर्मित मकान व बाउंड्रीवॉल गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया। मकान व बाउंड्री वॉल की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए बताई गई। शातिर लुटेरा थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत बैंक मित्र के साथ लूट कांड में भी शामिल था।

उन्होने बताया कि महाराष्ट्र के मुंबई से तड़ीपार घोषित/गैंग लीडर लुटेरे के विरुद्ध जनपद भदोही सहित महाराष्ट्र (मुंबई) व जनपद जौनपुर में लूट, हत्या, घर में घुसकर चोरी, छेड़खानी, गैंगस्टर व आयुध अधिनियम के लगभग दो दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

जिला मजिस्ट्रेट भदोही गौरांग राठी द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क (House Attached) करने का आदेश पारित किया गया है।

Exit mobile version