हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के ललपुरा क्षेत्र में सोमवार भोर करीब एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वैलर्स के मकान में धावा (Robbery) बोला और दंपत्ति को घायल कर लाखो के जेवर व नगदी उठा ले गये।
पुलिस ने बताया कि पौथिया गांव निवासी सर्राफ शीलकुमार अपनी पत्नी शशि के साथ गहरी नींद में थे कि करीब तीन बजे सशस्त्र बदमाश छत में चढ़कर उसके आंगन में कूद गये और दंपत्ति के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया।
दोनो के मोबाइल फोन अपने कब्जे में लेते हुये बदमाशों ने घर के बाहर ज्वैलर्स की दुकान में लूटपाट की। बंदूक की बटो से जमकर पति पत्नी को मारा पीटा जिससे उनको गंभीर चोटे आयी है।
बदमाशो के जाने के बाद शीलकुमार ने छत में जाकर शोर मचाया तब तक बदमाश वाहन से भाग निकले। सुबह भाजपा के हमीरपुर सदर विधायक मनोज प्रजापति मौके पर जाकर ज्वैलर्स को कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। जानकारी होने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक यादव मौके पर पहुंचे। इस घटना से लोगो में दहशत है।