Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पशु व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, 06 लाख की नकदी सहित चार लुटेरे गिफ्तार

arrested

फिरोजाबाद थाना एका पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रहे कुख्यात गैंक के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से पशु व्यापारी से हुई लाखों की लूट की नकदी, असलाह बरामद कर शुक्रवार को घटना का खुलासा किया है।

बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि 14 जुलाई को थाना एका क्षेत्रान्तर्गत ईद के अवसर पर पशुओं की खरीदी-फरोख्त के लिए पशु हॉट सिकन्दराराऊ जाते समय मुस्तफाबाद से कुछ दूरी पर अज्ञात बदमाशों द्वारा टाटा हैरियर गाड़ी रंग औरेन्ज द्वारा पशु व्यापारी की मैक्स गाडी़ को ओवरटेक कर लूट कर ली गई थी। पीड़ित ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी एका नरेन्द्र कुमार शर्मा, एसओजी प्रभारी के के तिवारी, थाना प्रभारी रामगढ़ हरवेन्द्र मिश्रा, सर्विलांस प्रभारी विक्रांत तौमर ने पुलिस टीम के साथ शुक्रवार को सूचना मिली कि पशु व्यापारी से लूट करने वाले बदमाश कस्बा एका की पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना व पूर्व में लूटे गये माल के बटवारे हेतु पैड़त नहर के पुल के पास निर्माणाधीन मन्दिर के पीछे इकठ्ठे हो रहे हैं। पुलिस टीमों ने सूचना पर बताये गये स्थान पर पहुंचकर मौके से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोटर साईकिल, भारी मात्रा में अवैध असलाह व पशु व्यापारी से लूटी गई नकदी में से 06 लाख रूपये बरामद कियेे है।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से बरामदगी के सम्बन्ध में पूछ-ताछ की गई तो बताया कि हम लोग एका में पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे तथा ये रूपये पूर्व में हमारे गैंग के द्वारा पशु व्यापारी से फरीदा मोड़ पर की गई लूट के हैं जिनका बटवारा हम लोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनके फरार साथियों सन्दीप यादव उर्फ सिघंम, गौरव उर्फ लम्बू व चंकी उर्फ अकिंत की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीमें लगी हुई है। गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है।

Exit mobile version