Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बंदूक की नोक पर बैंक में डकैती, दो किलो सोना व लाखों रुपए लूटकर बदमाश फरार

Robbery

Robbery

बिहार के गया में बेखौफ बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी में दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया। ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने हथियारों के बल पर दो किलो सोना और करीब साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका।

गया जिला के वजीरगंज प्रखंड के वजीरगंज बस स्टैंड के निकट दखिनगांव में आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस गोल्ड लोन कंपनी की ब्रांच है। बताया गया है कि ब्रांच में रोजाना की तरह काम चल रहा था। शाम को साढ़े चार बजे चार बदमाश ग्राहक बनकर ब्रांच में आए। इन बदमाशों ने हथियार निकाल लिए और लूटपाट शुरू कर दी।

25 करोड़ की ठगी को अंजाम देने वाला कुख्यात साइबर ठग गिरफ्तार

घटना के समय बैंक में बहुत ज्यादा लोग नहीं थे, जिसकी वजह से चारों बदमाश हावी हो गए। बदमाशों ने हथियार निकाल लिए और धमकी देते हुए बैंक प्रबंधक को गन पाइंट पर ले लिया। इसके बाद बदमाशों ने वहां से दो किलो सोना और करीब तीन लाख 26 हजार रुपये की नकदी लूट ली और मौके से आसानी से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद बैंक कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

फाइनेंस कंपनी में लूटपाट की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए। आनन फानन में पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिसबल मौके पर पहुंच गया। बदमाशों की तलाश के लिए चेकिंग अभियान शुरू करा दिया गया, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर अंकित गुर्जर की मौत, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

पुलिस पूछताछ में बैंक कर्मचारियों ने बताया​ कि बदमाशों की संख्या चार थी, वे दो बाइकों से आए थे। चारों बदमाशों के पास हथियार थे। पुलिस ने बताया कि बैंक कर्मचारियों द्वारा दी गई डिटेल के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version