Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ज्वैलरी शॉप से मिर्ची गैंग ने लूटी सोने की चेन, युवती समेत दो पकड़े गए

Deputy CMO was held hostage and robbed

Deputy CMO was held hostage and robbed

गाजियाबाद। सिहानीगेट थानाक्षेत्र अंतर्गत मालीवाड़ा बसंत मार्केट में प्यारेलाल पार्क के सामने बुधवार की शाम को श्री लक्ष्मी ज्वैलर्स नामक शोरूम में मिर्ची गैंग ने मालिक व कर्मचारी की आंखों में मिर्ची डालकर एक सोने की चेन लूट (Robbery) ली। दुकान मालिक व कर्मचारी ने मिर्ची गिरने के बावजूद साहस का परिचय देते हुए एक युवती व उसके साथी को दबोचा लिया।

जबकि उनका एक साथी एक चेन लूटकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवती व उसके साथी को पकड़कर थाने ले गई। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

घटनाक्रम के अनुसार सिहानीगेट थानाक्षेत्र अंतर्गत मालीवाड़ा बसंत रोड मार्केट में श्री लक्ष्मी ज्वैलर्स का शोरूम है। जिस पर आज शाम करीब 7 बजे शोरूम पर मालिक मानव गर्ग व एक अन्य कर्मचारी अभिषेक वर्मा मौजूद थे। तभी दो युवक, एक लड़की दुकान पर पहुंचे और उन्होंने चेन दिखाने की बात की। कई चेन दिखाने के बाद उन्हें डिजाइन पसंद नहीं आया और उन्होंने नए तरह के डिजाइन दिखाने के लिए कहा।

दुकान पर मौजूद दोनों युवकों को पता नहीं था कि उनके साथ कोई घटना होने वाली है। इसी दौरान ग्राहक बनकर आए तीनों लोगों में से किसी एक ने दोनों युवक मानव गर्ग व अभिषेक वर्मा की आंखों में मिर्ची डाल दी। दोनों की आंखों में मिर्ची डालते ही उन्होंने शोर मचा दिया। दोनों में से किसी एक युवक ने उनके साथ आई एक युवती को दबोच लिया और शोर सुनकर अंदर आई भीड़ ने एक युवक को भी दबोच लिया। लेकिन एक युवक दुकान से एक चेन लूटकर भागने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक दुबे का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और पकड़े गए युवक व युवती से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल जा रही हैं ताकि पुलिस अपराधियों तक पहुंच सके।

Exit mobile version