Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रेडर्स कारोबारी के घर से लाखों के जेवर चोरी, CCTV खंगाल रही है पुलिस

कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में बेखौफ चोर एक ट्रेडर्स कारोबारी के बंद मकान पर धावा बोल लॉकर में रखे लाखों रुपए नगदी समेत लगभग दस लाख के कीमती जेवरों पर हाथ साफ कर फरार हो गए।

मंगलवार सुबह अपने पैतृक गांव से वापस लौटे कारोबारी के छोटे भाई ने घर में सामान अस्त व्यस्त देख कंट्रोल रूम नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।

मुलरूप से रामपुरसोहो, अशोहा, उन्नाव के रहने वाले श्यामू चौरसिया पुत्र राम लखन चौरसिया अपनी पत्नी अंकिता व छोटे भाइयों के साथ संयुक्त रूप से कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में रहते हैं और पेशे से ट्रेडर्स का कारोबार करते है। पीड़ित के मुताबिक वह अपने पूरे परिवार के साथ बीते चौदह नवम्बर की शाम घर पर ताला बंद कर दिपावली मनाने अपने पैतृक गांव गए थे।

अचानक हुए विस्फोट से चार मकानों की छत उड़ी, कई परिवार मलबे में दबे, दो की मौत

मंगलवार सुबह छोटा भाई गांव से वापस घर लौटा तो घर के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था और कमरों के ताले टूटा हुआ था। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और आलमारी के लॉकर खुला था जिसकी सूचना भाई ने अपने परिजनों को देते हुए कंट्रोल रूम नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना कृष्णा नगर पुलिस जांच में जुटी है। वहीं पीड़ित के मुताबिक चोरों ने घर में रखा एक लाख दस हजार रुपये नगद व लगभग दस लाख के कीमती जेवरों को चोरी कर ले गए है।

कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी डीके उपाध्याय ने चोरी की पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी की सूचना पर जांच किया जा रहा है, आसपास लगे सीसी कैमरों में चोरों का फुटेज खंगाला जा रहा है। पीड़ित ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

Exit mobile version