Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में कर्मचारियों को बंधक बनाकर 80 लाख का डाका

Transformer Factory

Transformer Factory

लखनऊ। राजधानी के चिनहट के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक ट्रांसफार्मर फैक्टरी (Transformer Factory) में शुक्रवार रात असलहों से लैस डकैतों ने धावा बोल दिया। कर्मचारियों को मारपीट कर बंधक बनाया। फिर करीब 80 लाख रुपये का कॉपर गाड़ी में भर ले गए। पुलिस ने डकैती की एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

संजीव अग्रवाल की चिनहट थाना क्षेत्र में देवा रोड पर बालाजी ट्रांसफार्मर नाम से फैक्टरी (Transformer Factory) है। संजीव के मुताबिक फैक्टरी में शुक्रवार रात पांच मजदूर मौजूद थे। एक सिक्योरिटी गार्ड भी था। देर रात आठ-दस डकैतों ने फैक्टरी में धावा बोल दिया। गार्ड व मजदूरों को असलहे की नोक पर लेकर बंधक बनाया। दहशत फैलाने की लिए उनको पीटा भी।

उसके बाद करीब 6500 किलो कॉपर का तार रिले गैस सिलेंडर व एक मजदूर का मोबाइल ले गए। पूरा माल एक ट्रक में लोड किया।

पीठ का सपना साकार कर गोरखपुर आए गोरक्षपीठाधीश्वर योगी का हुआ जोरदार स्वागत

डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सर्विलांस की टीम को भी लगाया गया है। प्रयास है कि जल्द आरोपी पकड़े जाएं।

Exit mobile version