Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मर्चेंट नेवी के अधिकारी के घर में परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट

Stole

Stole

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले मर्चेंट नेवी के एक अधिकारी के घर में घुसकर करीब आधा दर्जन बदमाशों द्वारा परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लूटपाट (Robbing ) करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि बीटा-2 सेक्टर थाना क्षेत्र के बीटा-। सेक्टर में रहने वाले सर्वज्ञ जैन के घर पर बीती रात को बदमाशों ने धावा बोला।

उन्होंने बताया कि बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर घर में रखे लाखों रुपये कीमत के जेवरात, नगदी आदि लूट लिया। अपर उपायुक्त के मुताबिक पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें गठित बनाई गई हैं और मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं। पांडे ने बताया कि पुलिस को शक है कि इस घटना में जैन के घर पर कुछ समय पहले काम करने वाले लोग शामिल हो सकते हैं।

Exit mobile version