Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रॉबर्ट वाड्रा नहीं पहुंचे ED दफ्तर, हरियाणा जमीन घोटाले मामले में होनी है पूछताछ

Robert Vadra

Robert Vadra

कारोबारी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) को ईडी ने कथित हरियाणा जमीन घोटाले के मामले में समन किया, लेकिन रॉबर्ट वाडरा दफ्तर नहीं पहुंचे। उन्होंने ईडी को ईमेल लिख कर समय मांगा। वाड्रा ने तबियत खराब होने का हवाला दिया है। ईडी को मेल कर अगली तारीख पर पूछताछ में शामिल होने को कहा है।

वाड्रा को हरियाणा जमीन घोटाले में PMLA के तहत समन किया गया है। वाड्रा (Robert Vadra) ने ईडी को ईमेल लिख कर समय मांगा। रॉबर्ड वाड्रा आज ईडी दफ्तर नही जाएंगे। वाड्रा ने तबियत खराब होने का हवाला दिया है। ईडी को मेल कर अगली तारीख पर पूछताछ में शामिल होने को कहा है। इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुकी है। पहले ही पूछताछ में वाड्रा ने आरोपों से और किसी भी तरह की गलत गतिविधि में शामिल होने से इनकार कर दिया था।

रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) पर क्या है आरोप?

संजय भंडारी के मामले में रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप है। भंडारी साल 2016 में भारत से भाग गया था और फिलहाल वो यूनाइटेड किंगडम में रहता है, कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा का करीबी सहयोगी है। ईडी के आरोप के मुताबिक, संजय भंडारी के पास करोड़ो की अघोषित विदेशी आय और संपत्तियां हैं, जिनमें नंबर 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर, लंदन और 6 ग्रोसवेनर हिल कोर्ट, लंदन की संपत्तियां शामिल हैं।

ईडी ने आरोप लगाया, पीएमएलए के प्रावधानों के अनुसार ये संपत्तियां काली कमाई से अर्जित हैं और सीसी थंपी और सुमित चड्ढा को इनको छिपाने और उपयोग करने में शामिल पाया गया है। जांच में पाया गया कि थंपी रॉबर्ट वाड्रा का करीबी सहयोगी है। रॉबर्ट वाड्रा ने न सिर्फ सुमित चड्ढा के जरिए से लंदन के 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर में उपरोक्त संपत्ति का रेनोवेशन किया, बल्कि उसी में रहे भी।

ED ने पहले भी की पूछताछ

ईडी ने दावा किया, रॉबर्ट वाड्रा और थंपी ने फरीदाबाद में जमीन का एक बड़ा हिस्सा खरीदा और एक-दूसरे के साथ वित्तीय लेनदेन किया। इस मामले में वाड्रा से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुकी है और उन्होंने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है। ED इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है, लेकिन उसमें वाड्रा बतौर आरोपी नहीं हैं।

Exit mobile version