Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पहली बार Robot ने की सुसाइड, इस वजह से सीढ़ियों से कूदकर दे दी जान

Robot

Robot

नई दिल्ली। आत्महत्या से जुड़े मामले पूरी दुनिया से सामने आते हैं। लेकिन अब आत्महत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। ये इस तरह का ऐसा पहला मामला माना जा रहा है। ये मामला दक्षिण कोरिया से सामने आया है। यहां ऐसा कहा जा रहा है कि एक Robot ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है। सेंट्रल साउथ कोरिया में नगर पालिका ने घोषणा की है कि वो एक मामले की जांच करेगा, जिसमें रोबोट ने खुद को सीढ़ियों से नीचे गिरा दिया।

डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, ये Robot नगर निगम के कार्यों में सहायता कर रहा था। नगर निगम टीम के एक अधिकारी ने कहा कि रोबोट लगभग एक साल से गुमी शहर के निवासियों को प्रशासनिक कार्यों में मदद दे रहा था। वो बीते हफ्ते सीढ़ियों से नीचे निष्क्रिय अवस्था में पाया गया। यानी वो एक्टिव नहीं था। अधिकारी ने कहा कि चश्मदीदों ने रोबोट को गिरने से पहले इधर-उधर घूमते देखा, मानो कुछ गड़बड़ हो। इन्होंने कहा कि घटना की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि Robot काम के कारण तनाव में था।

अधिकारी ने आगे कहा, ‘Robot के पार्ट्स को एकत्रित कर लिया गया है और इसे डिजाइन करने वाली कंपनी इसका विश्लेषण करेगी।’ एक अन्य अधिकारी ने खेद व्यक्त करते हुए कहा, ‘ये आधिकारिक तौर पर शहर की नगर पालिका का हिस्सा था और हम में से एक ही था।’ कैलिफोर्निया में बियर रोबोटिक्स द्वारा विकसित ये Robot सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक काम करता था और इसका अपना पब्लिक सर्विस कार्ड भी था। एक मंजिल तक सीमित अन्य Robots के विपरीत ये लिफ्ट (एलिवेटर) को बुला सकता था और फ्लोर्स में ऊपर नीचे तक जा सकता था।

भाई-बहन पर एसिड फेंकने वाले आरोपी का 24 घंटे में एंकाउंटर, पैर में लगी गोली

स्थानीय समाचार पत्रों ने इस कहानी को कवर किया है। एक की हेडिंग में पूछा गया, ‘इस मेहनती पब्लिक सर्वेंट ने इस तरह का व्यवहार क्यों किया? या क्या ‘रोबोट (Robot) के लिए काम बहुत कठिन था।’ इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रोबोटिक्स के अनुसार, दक्षिण कोरिया रोबोट (Robot) के प्रति अपने आकर्षण के लिए जाना जाता है, जहां हर दस कर्मचारियों पर एक रोबोट है। यहां दुनिया में सबसे ज्यादा रोबोट्स हैं।

Exit mobile version