नई दिल्ली। वाहन उद्योग से लेकर चिकित्सा जगत में रोबोट का व्यापक इस्तेमाल हो रहा है। यहां तक कि रोबोट अब निवेश विकल्प चुनने में इंसानों से बेहतर निर्णय रोबोट ले रहे हैं। वहीं रोबोट बनाने वाली घरेलू कंपनी मिलाग्रो को कोविड-19 के कारण चालू वित्त वर्ष में रोबोट की बिक्री में 15 से 20 गुना वृद्धि होने की उम्मीद है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
कोरोना के कारण सरकार को बैंकों में नई पूंजी डालने की जरूरत नहीं
हमें इस वित्त वर्ष में एक लाख रोबोट बेचने की उम्मीद है, जिनकी औसत कीमत 45 से 50 हजार रुपये है। उन्होंने कहा कि यदि सबकुछ ठीक रहता है और भारत-चीन तनाव के कारण आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आती है, तो भारत में रोबोट का बाजार 30 गुना बढ़कर तीन लाख इकाई हो जाएगा।
पश्चिम बंगाल : शांतिनिकेतन की विश्वभारती यूनिवर्सिटी में बवाल, तोड़े गए कई ऐतिहासिक ढांचे
वॉल स्ट्रीट जनरल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसाररोबोट मशीन लर्निंग के जरिये डेटा का विश्लेषण कर बेहतर शेयर चुन रहे हैं। इसके जरिये निवेशकों को सटीक निर्णय लेना आसान हो गया है। वहीं भारत में कई रेस्त्रां में रोबोट खाना भी परोस रहे हैं।