Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

काबुल एयरपोर्ट के पास रॉकेट से हमला, मासूम समेत दो की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल  के एयरपोर्ट के पास रविवार को रॉकेट से हमला किया गया है। एयरपोर्ट के पास स्थित रिहाइशी इलाके गुलाई में एक घर में रॉकेट जाकर गिरा, जिसके बाद आसपास धुआं उठता हुआ दिखाई दिया. रॉकेट से हुए हमले में एक मासूम समेत दो की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों के घायल होने की खबर है।

तीन दिन पहले ही सिलसिलेवार धमाकों से राजधानी काबुल दहल गई थी। काबुल एयरपोर्ट के पास गुरुवार को एक के बाद एक कई धमाके हुए थे, जिसमें 169 अफगानिस्तान नागरिकों और 13 अमेरिकी सैनिकों की जान चली गई थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी और धमाके की आशंका जताई थी। काबुल एयरपोर्ट के पास हुए हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई है। लोग एक-दूसरी जगह भाग रहे हैं। हमले में भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि यह रॉकेट रिहाइशी इलाके में गिरा है।

अमरुल्ला सालेह के ट्वीट से डरे तालिबान, पंजशीर में बंद किया इंटरनेट

शुरुआती तस्वीरों और वीडियाो में धमाके के बाद आसपास काफी धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों का दावा है कि मरने वालों में एक बच्चे की भी जान गई है।

रॉकेट के हमले के बाद आसपास के घरों में लोग खड़े हुए दिखाई दिए। वहीं, गली में भी लोग भागते हुए नजर आए। वहीं, लोगों द्वारा पानी की मदद से उठते धुएं को बुझाने की भी कोशिश की जा रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने चेतावनी दी थी कि गुरुवार को हुआ धमाका आखिरी नहीं है। इसके अलावा भी कई धमाके हो सकते हैं। बीते दिन बाइडन ने कहा था कि काबुल एयरपोर्ट के पास और धमाका हो सकता है। उन्होंने यह भी दावा किया था कि अगले 24 से 36 घंटों के भीतर धमाके को अंजाम दिया जा सकता है।

Exit mobile version