कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बुधवार को एक बड़ी घटना हुई। यहां पर एक घर में रॉकेट लॉन्चर का शेल (Rocket Launcher Shell) फट गया, जिसके कारण परिवार के चार बच्चों समेत आठ लोगों के मौत की खबर है। इस घटना में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। फिलहाल, इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, बच्चे मैदान में खेल रहे थे। इस दौरान उनको रॉकेट शेल (Rocket Launcher Shell) मिला। बच्चों ने उसे खिलौना समझकर उसे घर लाया, जहां खेलते समय तेज धमाके के साथ वो फट गया। इस घटना में परिवार के चार बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष सहित आठ लोगों के मरने की खबर है। वहीं, पुलिस इस घटना के बाद जांच कर रही है।
केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 8 लोग झुलसे
वहीं, सिंध के मुख्यमंत्री न्यायमूर्ति मकबूल बकर ने प्रांतीय महानिरीक्षक से इस मामले की रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में बताया जाए कि प्रांत के काशमोर जिले की कंधकोट तहसील के जांगी सुब्जवाई गोथ गांव में एक रॉकेट लॉन्चर (Rocket Launcher) कैसे पहुंचा।