Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हार्ट अटैक के बाद कोमा में गए ये दिग्गज क्रिकेटर

Rod Marsh

Rod Marsh

नई दिल्ली। ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रॉड मार्श (Rod Marsh) दिल का दौरा पड़ने के बाद कोमा में चले गए हैं और वो जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। एक चैरिटी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुंडाबर्ग गए मार्श के दिल ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद बुल्‍स मास्‍टर्स के आयोजक जॉन ग्‍लेनविल और डेविड हिलियर ने उन्‍हें तुरंत अस्‍पताल पहुंचाया।

बुल्‍स मास्‍टर्स के जिम्‍मी माहेर ने बताया था कि अगर दोनों ने एंबुलेंस का इंतजार किया होता तो शायद मार्श बच नहीं पाते। 74 साल के रॉड ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 1970 से 1984 के बीच 96 टेस्‍ट मैच खेले। इस दौरान उन्‍होंने 26.51 की औसत से 3 हजार 633 रन बनाए। उनके नाम 3 शतक और 16 अर्धशतक है।

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली गिरफ्तार, लगा ये संगीन आरोप

वहीं उन्‍होंने 92 वनडे मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्‍व किया। जिसमें उन्‍होंने 1225 रन बनाए। उनके नाम 4 अर्धशतक है। रॉड मार्श 2016 तक ऑस्‍ट्रेलिया की पुरुष टीम के चयनकर्ता भी रहे हैं। ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट संघ ने मार्श के परिवार की तरफ से एक बयान जारी किया।

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, लगा ये गंभीर आरोप

जिसमें कहा कि रॉड मार्श जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। वह कोमा में हैं। उनके बेटे पॉल ने कहा कि हम जानते हैं कि डैड की हालत के बारे में काफी लोग जानना चाहते हैं और हमारा परिवार दुनिया भर से मिले प्‍यार और समर्थन के मैसेज से अभिभूत है। हमने सभी के मैसेज को पढ़ा और सुना। हम सभी के आभारी हैं।

Exit mobile version