नई दिल्ली| टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से फेमस हुए रोहन मेहरा और म्यूजिक एलबम और बेव सीरिज का जाना माना नाम बन गए हैं। लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में दुबई में फंसे रोहन आजकल चंडीगढ में एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं और उनके इस गाने का बज सोशल मीडिया पर देखने को भी मिल रहा है।
सुशांत के पोस्टमॉर्टम को लेकर भी खड़े हुये सवाल, डॉक्टर ने बताई ये बात
कोरोना संकट में शूटिंग और न्यू नॉर्मल लाइफ के बारे में बात करते हुए रोहन ने बताया कि अभी नॉर्मल कुछ है ही नहीं अगर होता तो मैं मुंबई से चंडीगढ प्लेन में बैठकर कुछ ही पलों में पहुंच जाता लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं वहां से यहां तक अपनी कार चलाकर आया हूं क्योंकि मैं अब काम करना चाहता था।
रोहन ने इस दौरान हिना खान के साथ अपनी दोस्ती और रिश्ते पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हिना दी के साथ मेरा रिश्ता अब और अच्छा हो गया है। वह मेरे परिवार की तरह हैं और हम मिलते रहते हैं। मुझे अच्छा लगता है कि हम दोनों ने एक बड़े शो को छोड़ने के बाद और तरक्की की।
जरीन खान बोलीं – अब खत्म हो गयी सारी सेविंग्स, अब शूटिंग का है इंतजार
इसके साथ ही वेब सीरिज में बोल्ड सीन करने पर रोहन ने कहा कि क्लास आफ 2020 में किसिंग सीन करने के लिए पहले मैं काफी नर्वस था क्योंकि मैंने कभी ऐसा किया नहीं था।