Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

44 साल के रोहन बोपन्ना फिर बने नंबर-1, जीता मियामी ओपन

Rohan Bopanna

Rohan Bopanna

भारत के रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna)  का टेनिस कोर्ट पर शानदार प्रदर्शन जारी है। बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर मियामी ओपन (Miami Open) 2024 में पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में बोपन्ना और एब्डेन ने क्रोएशिया के इवान डोडिग और अमेरिका के ऑस्टिन क्राजिसेक को 6-7 (3), 6-3, 10-6 से हराया। बोपन्ना-एब्डेन ने पहला सेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद दोनों ने जोरदार वापसी करते हुए खिताब जीत लिया।

44 साल के रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna)  का ये 26वां मेन्स डबल्स खिताब रहा। उन्होंने पहली बार मियामी ओपन में खिताबी जीत हासिल की। देखा जाए तो बोपन्ना एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। बोपन्ना ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। बोपन्ना ने पिछले साल इंडियन वेल्स में डबल्स खिताब जीतकर ये धांसू रिकॉर्ड बनाया था।

बोपन्ना-एब्डेन ने मियामी ओपन के सेमीफाइनल में स्पेन के ग्रैनोलर्स और अर्जेंटीना के जेबालोस की जोड़ी पर 6-1, 6-4 से जीत हासिल की थी। वहीं इवान डोडिग और ऑस्टिन क्राजिसेक ने दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी के केविन क्रावेट्ज और टिम पुट्ज की जोड़ी को 6-4 6-7(7) 10-7 से हराकर फाइनल का सफर तय किया था।

रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) फिर बने नंबर-1

रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) दुबई चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में मिली हार और इंडियन वेल्स मास्टर्स के राउंड-32 से बाहर होने से डबल्स रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए थे। लेकिन मियामी ओपन मे मिली जीत के बाद वह फिर नंबर-1 खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। सोमवार को वह आधिकारिक रूप से डबल्स रैंकिंग में नंबर-1 बन जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया ओपन की जीत के बाद भी रोहन बोपन्ना नंबर-1 बने थे। बोपन्ना एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल थमा, बाबर आजम फिर बने टीम के कप्तान

रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) का यह 14वां एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल और एटीपी टूर लेवल पर 63वां फाइनल था। साथ ही बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी का यह पांचवां एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल रहा। बोपन्ना लिएंडर पेस के बाद सभी नौ एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट का फाइनल खेलने वाले दूसरे भारतीय हैं।

Exit mobile version