Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रोहनप्रीत सिंह ने कुर्ता पजामा गाने पर किया धमाकेदार डांस

rohanpreet singh

रोहणप्रीत सिंह

नई दिल्ली| नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करते हैं। हाल ही में रोहनप्रीत ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है। नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने रोहनप्रीत के डांस वीडियो पर रिएक्शन दिए हैं।

बिहार में अमिताभ बच्चन समेत 7 पर परिवाद दर्ज

वीडियो में रोहनप्रीत सिंह कुर्ता पजामा गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस देखने लायक है। वीडियो में रोहनप्रीत सिंह ब्लैक कुर्ता पजामा पहने नजर आ रहे हैं। रोहनप्रीत सिंह ने वीडियो को शेयर करते कैप्शन में लिखा, ‘कुर्ता-पजामा काला, मेरा पसंदीदा सॉन्ग। टॉनी कक्कड़ भाई, आपको मेरा ढेर सारा प्यार। इतने शानदार गाने कैसे बना लेते हो भाई। आपके अगले सॉन्ग का इंतजार कर रहा हूं।’ रोहनप्रीत सिंह के इस वीडियो पर टोनी कक्कड़ ने लिखा, ‘लव यू भाई।’ वहीं नेहा कक्कड़ ने कमेंट किया, ‘ओहो।’

नेहा शादी के बाद अब इंडियन आइडल शो में नजर आने वाली हैं। हाल ही में शो के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेहा से पूछा गया कि शादी के बाद काम करने का कैसा एक्सपीरियंस है? इस पर नेहा ने कहा, मेरी लाइफ पहले भी बहुत सुंदर थी, लेकिन अब शादी के बाद और खूबसूरत हो गई है। नेहा ने कहा कि जब आपका पार्टनर अच्छा इंसान हो, सपोर्टिव और समझदार हो तो आपकी लाइफ और बेहतरीन हो जाती है।

Exit mobile version