Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जब आपके मायके में कोई बेटा-भाई हो तो भूल कर भी…. रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान

Rohini Acharya

Rohini Acharya

पटना। ‘चप्पल कांड’ के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने कहा, मैं सिर्फ भाई से अलग हुई हूं, मैं अपने माता-पिता और बहनों के साथ हूं। कल मेरे माता-पिता भी रो रहे थे। सौभाग्य है मुझे ऐसे माता-पिता मिले, जिन्होंने हर समय साथ दिया।

चप्पल किसने चलाया ये तेजस्वी से पूछिए

रोहिणी (Rohini Acharya) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो बोलना था वो हम अपने फेसबुक ट्विटर पर बोल चुके हैं। चप्पल किसने चलाया, ये तेजस्वी, संजय यादव और रमीज से पूछिए। कल मेरे माता-पिता भी रो रहे थे। भगवान ना करे किसी घर में मेरे जैसी बहन बेटी हो।

क्या सारा बलिदान बेटी दे?

उन्होंने कहा कि अभी हम बंबई अपने ससुराल जा रहे हैं। ये तमाशा देखकर कल से मेरी सास भी रो रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं सच बोलती हूं। आप जाकर इंक्वारी कर लीजिए। क्या सारा बलिदान बेटी दे? मेरे माता-पिता मेरे साथ हैं। मैं अपने ससुराल जा रही हूं।

कल मुझे गालियों के साथ बोला गया

रोहिणी (Rohini Acharya) ने आज भी एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी। करोड़ों रूपए लिए, टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी। सभी बेटी-बहन, जो शादीशुदा हैं, उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा-भाई हो तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं।

उस घर के बेटे को ही बोले कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे। सभी बहन-बेटियां अपना घर-परिवार देखें, अपने माता-पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे, अपना काम, अपना ससुराल देखें, सिर्फ अपने बारे में सोचें।

Exit mobile version