Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुझसे मेरा मायका छुड़वाया… रोहिणी आचार्य की पोस्ट से RJD में मचा हंगामा

Rohini Acharya

पटना। बिहार चुनाव के नतीजों के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने पोस्ट कर संजय यादव और रमीज पर ‘गंदी गालियां दीं, मारने के लिए चप्पल उठाने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने रोते हुए मां-बाप का घर छोड़ आईं।

वहीं, कल (15 नवंबर) को अचानक परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। साथ ही रोहिणी (Rohini Acharya) ने इन सभी लोगों पर अपना मायका छोड़वाने का भी आरोप लगाया है।

गंदी गालियां दी गईं, मारने के लिए चप्पल उठाया

रोहिणी (Rohini Acharya) ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक भावुक पोस्ट कर सबको स्तब्ध कर दिया। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया… गंदी गालियां दी गईं, मारने के लिए चप्पल उठाया गया, मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया, सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पडी…

किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा ना हो?

उन्होंने कहा, ‘कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां-बाप बहनों को छोड़ आई, मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया… मुझे अनाथ बना दिया गया… आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा ना हो?।’

रोहिणी का ये पोस्ट बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम और नई सरकार गठन की सरगर्मी के बीच आया है। कल ही उन्होंने राजनीति छोड़ने और परिवार से अलग होने की घोषणा की थी, जिसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही थीं।

वहीं, इस पूरे विवाद पर लालू या तेजस्वी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि क्या ये चुनावी हार का असर है या किसी पुराने पारिवारिक तनाव का विस्फोट।

Exit mobile version