Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Rohini Blast: पुलिस ने टेलीग्राम से मांगी ‘Justice League India’ चैनल की जानकारी, धमाके की ली थी जिम्मेदारी

Rohini Blast

Rohini Blast

दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार में रविवार सुबह सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए ब्लास्ट (Rohini Blast) कर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया है। पुलिस और जांच एजेंसियां इस मामले की अलगआ-लग एंगल से जांच कर रही हैं। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने टेलीग्राम को एक पत्र लिखकर घटना के बाद ‘Justice League India’ नाम के संदिग्ध चैनल की जानकारी मांगी है।

रविवार सुबह हुआ था ब्लास्ट (Blast) 

बता दें कि रविवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब जब दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार में ब्लास्ट (Blast) की आवाज सुनाई दी तो इससे इलाके में दहशत फैल गई। इसके लगभग 20 मिनट बाद ही जैसे-जैसे एरिया में बड़ी-बड़ी जांच एजेंसियों का पहुंचना शुरू हुआ तो फिर इस मामले ने और भी चिंता बढ़ा दी। हालांकि अभी तक ये सामने नहीं आया है कि ब्लास्ट कैसे हुआ? क्यों हुआ? किसने किया? मकसद क्या था? लेकिन इस ब्लास्ट ने त्योहारी सीजन में माथे पर बल ला दिए हैं।

2 किमी दूर तक सुनाई दी ब्लास्ट (Blast) की आवाज

धमाका (Blast)  इतना तेज था कि इसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटनास्थल से ‘व्हाइट पाउडर’ बरामद किया गया है, और जांच के लिए पहुंची जांच एजेंसियों ने इस धमाके को ‘मिस्टीरियस ब्लास्ट’ यानी ‘रहस्यमयी धमाका’ करार दिया है। जांच एजेंसियों ने धमाके को इसलिए ‘मिस्टीरियस ब्लास्ट’ कहा है, क्योंकि मौके से किसी तरह का टाइमर, डेटोनेटर या कोई मेटल या फिर कोई इनेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं मिला है। अब सवाल ये है कि फिर विस्फोटक में ऐसा क्या ट्रिगर हुआ कि जोरदार धमाका हुआ? इसकी जांच की जा रही है।

दिल्ली पुलिस ब्लास्ट (Blast) साइट के आस-पास के कई किलोमीटर तक के CCTV फुटेज को खंगाल रही है, जिससे जानकारी मिल सके कि बम किसने रखा था। ब्लास्ट के आस-पास का मोबाइल का डंप डेटा भी कलेक्ट किया जा रहा है, जिसके जरिए ब्लास्ट पर संदिग्ध फोन नंबर जो एक्टिव थे उसका पता लगाया जा सके।

Exit mobile version