Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जनपक्षीय पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे रोहित सरदाना : योगी ​आदित्यनाथ

CM Yogi expresses grief over Daroga's murder

सीएम योगी ने व्यक्त किया शोक

वरिष्ठ पत्रकार व मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना ने शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके देहांत पर दुख व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे जनपक्षीय पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे।

योगी ने कहा कि रोहित सरदाना जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शान्ति व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रोहित जी का निधन संपूर्ण पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। आज मीडिया जगत का एक स्तंभ ढह गया।

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी श्री सरदाना के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित होने के बाद आकस्मिक निधन, अत्यंत दुःखद। दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दे भगवान।

प्रवासी मजदूरों के लिए योगी सरकार का बड़ा तोहफा, जल्द लागू होगी दो योजनाएं

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार अपने पीछे दो छोटी बेटियां​ और पत्नी छोड़ गए हैं।  उनकी सहयोगी पत्रकार चित्रा त्रिपाठी के अनुसार, सुबह 04 बजे नोएडा के निजी अस्पताल में आईसीयू में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां हृदयाघात के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया।

Exit mobile version