Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा पहले दो टेस्ट मैच से बाहर, श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका

rohit virat

रोहित विराट

नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र की माने तो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा दोनों ही टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हो पाएंगे।

ऐसे में टीम मैनेजमेंट रोहित के कवर के तौर पर श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में जगह दे सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया था। उस समय रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे थे, ऐसे में उनको वनडे, टी20 और टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई थी।

स्टीव स्मिथ ने बताया कौन से बल्लेबाज होंगे जो लेंगे रोहित-विराट की जगह

बाद में रोहित को टेस्ट टीम में शामिल किया गया, जबकि लिमिटेड ओवर सीरीज से उन्हें आराम दिया गया। रोहित और ईशांत दोनों ही बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में हैं। एक बीसीसीआई सूत्र ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘अगर बात टी20 क्रिकेट की होती, जिसमें महज चार ओवर फेंकने हों, तो ईशांत उसके लिए फिट हैं और तुरंत ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं। लेकिन पूरी तरह गेंदबाजी करने में उन्हें अभी चार सप्ताह का समय और लगेगा।

दोनों पूरी तरह फिटनेस हासिल करने में जुटे हुए हैं। पहले टेस्ट मैच के बाद कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर रहेंगे और स्वदेश लौट जाएंगे। ऐसे में रोहित अगर टीम से नहीं जुड़ते हैं तो यह टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। ऐसा माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर को रोहित की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

Exit mobile version