Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डब्ल्यूटीसी फाइनल में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी बेहतर: सहवाग

Rohit Sharma and Mayank Agarwal better opening pair in WTC final: Sehwag

Rohit Sharma and Mayank Agarwal better opening pair in WTC final: Sehwag

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैंप्टन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी के साथ उतरना चाहिए। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे को लेकर अभिषेक त्रिपाठी ने वीरेंद्र सहवाग से खास बातचीत की। पेश है मुख्य अंश : भारतीय टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल हैं। इंग्लैंड की परिस्थितियों के हिसाब से भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में किस सलामी बल्लेबाजी जोड़ी के साथ उतरना चाहिए?

WTC final से पहले डेविड वार्नर ने बांधे युवा बल्लेबाज रिषभ पंत की तारीफों के पुल

अगर विकेट अच्छा मिलता है, मौसम सही रहता है तो वहां बल्लेबाजी करना थोड़ा मुफीद होता है। कभी-कभी सपाट विकेट भी मिलते हैं जिस पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। मेरे विचार से परिस्थितियों के हिसाब से नई गेंद को सम्मान देना चाहिए। जो खिलाड़ी अभी तक सलामी बल्लेबाजी करते आ रहे हैं उन्हें ही उतारना सही रहेगा। पहले विकल्प रोहित शर्मा को ओपनिंग करनी चाहिए जबकि दूसरे विकल्प के रूप में उनके साथ मयंक अग्रवाल हैं, जिन्होंने दोहरा शतक भी जमाया है। उनके साथ मैदान में उतर सकते हैं। बाकी टीम इंडिया के खिलाड़ियों में यह काबिलियत है कि वह कहीं भी किसी भी टीम को हरा सकते हैं।

 

Exit mobile version