Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘मैं कहीं नहीं जा रहा…’, रिटायरमेंट को लेकर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

Rohit Sharma

Rohit Sharma

सिडनी टेस्ट से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिटायरमेंट को लेकर अटकलें लगने लगी थी। कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस मैच को उनके करियर का अंत तक बता दिया था, लेकिन पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन रोहित ने खुद अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा कर दिया। उन्होंने अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह रिटायर नहीं हो रहे हैं और कप्तानी भी नहीं छोड़ेंगे।

दरअसल, सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान पठान और जतिन सप्रू ने रोहित शर्मा से बातचीत की। इस दौरान इंटरव्यू में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पूछा गया कि क्या उन्हें टीम से बाहर किया गया है, आराम दिया गया है या उन्होंने खुद ही बाहर होने का फैसला किया? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “कुछ नहीं (हंसते हुए)। मैं खुद हटा हूं। मैंने सिलेक्टर्स और कोच से कहा कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, इसलिए मैंने हटने का फैसला किया है।”

रोहित ने अपनी फॉर्म को लेकर कहा, “अभी रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे या दो महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे। मैं कड़ी मेहनत करूंगा।”

आलोचकों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “लैपटॉप, पेन और पेपर लेकर बाहर बैठे लोग यह तय नहीं करेंगे कि मेरा रिटायरमेंट कब होगा और मुझे क्या फैसले लेने होंगे।”

आखिरी टेस्ट से ठीक पहले न खेलने के फैसले पर उन्होंने कहा कि वह नए साल के पहले दिन पर कोच और चयनकर्ताओं को झटका नहीं देना चाहते थे।

Exit mobile version