Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना ने रोहित शर्मा को किया हिट विकेट, पूरी टीम का होगा टेस्ट

Rohit Sharma

Rohit Sharma

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) , जिन्हें ‘हिटमैन’ के नाम से भी जाना जाता है, कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने इसकी पुष्टि की है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि बीते शनिवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। फिलहाल उन्हें टीम होटल में आइसोलेशन में रखा गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखभाल कर रही है।

रोहित (Rohit Sharma)  के कोरोना संक्रमित होने से बीसीसीआई और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड एजबेस्टन टेस्ट से पहले टेंशन में आ गया है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है कि पूरी भारतीय टीम का कोरोना टेस्ट होगा। दरअसल शुक्रवार तक रोहित बाकी भारतीय क्रिकेटरों के साथ ही थे। इसी वजह से रविवार को पूरी भारतीय टीम का कोरोना टेस्ट होगा। बीसीसीआई के टॉप अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट से कहा कि रविवार और सोमवार सुबह पूरी टीम का कोरोना टेस्ट होगा। रोहित अभी आइसोलेशन में हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर रखे हुए हैं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  ने की थी टीम मीटिंग

रोहित ने शुक्रवार को भी दिन के खेल से पहले टीम मीटिंग की थी। भारतीय कप्तान रोहित कोच राहुल द्रविड़, जसप्रीत बुमराह के काफी करीब खड़े दिखाई दिए थे। बीसीसीआई और ईसीबी अब भारतीय टीम के अन्य सदस्यों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। वार्मअप में लीसेस्टरशर की पहली पारी के बाद रोहित असहज महसूस कर रहे थे। बीसीसीआई की एक विज्ञप्ति के अनुसार 25 जून को रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसमें रोहित शर्मा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

भारतीय इतिहास का ‘काला अध्याय’ है आपातकाल, भयावह दौर को कभी न भूले: पीएम मोदी

सोमवार को फिर से होगा कप्तान का टेस्ट

सोमवार सुबह रोहित शर्मा का फिर से आरटी पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट 1 जुलाई से खेला जाएगा। दरअसल पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को कोरोना के कारण टेस्ट सीरीज बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा था। दोनों के बीच सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट को स्थगित कर दिया गया था। अब जुलाई में दोनों टीमें पहले उस अधूरी सीरीज को पूरा करेगी। रोहित वार्मअप में भारतीय टीम का हिस्सा थे, मगर उन्होंने भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं की।

Exit mobile version