Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान के खिलाफ राष्ट्रगान गाते हुए इमोशनल हुए रोहित शर्मा

Rohit Sharma

Rohit Sharma

मेलबर्न। भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में टी-20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला जारी है। सुपर-12 स्टेज में दोनों टीमें आमने-सामने हैं और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए यह यादगार पल है। रोहित शर्मा पहली बार किसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं, इस दौरान वह इमोशनल भी हुए।

मैच से पहले दोनों टीमें जब राष्ट्रगान गा रही थीं, तब मेलबर्न में 1 लाख से अधिक क्राउड के सामने प्लेयर्स खड़े थे। भारत का जब राष्ट्रगान आया, तब पूरा स्टेडियम अपने पैरों पर खड़ा था।

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी राष्ट्रगान गा रहे थे, जैसे ही यह खत्म होने वाला था रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इमोशनल हुए और खुद को संभालते हुए दिखे।

धनतेरस पर खूब हुई संपत्तियों की खरीद, रजिस्ट्री ऑफिस ने कमाएं 22 करोड़ रूपर

इमोशनल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर तुरंत छा गई और फैन्स भी भावुक हो गए। रोहित शर्मा बता दें कि ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2007 में भी टी-20 वर्ल्ड कप खेला था और पाकिस्तान के खिलाफ वह फाइनल खेल चुके हैं। अब 15 साल के बाद रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

Exit mobile version