Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रोहित शर्मा ने कीवी टीम के बॉलिंग अटैक को लेकर खुलकर रखी अपनी राय

Rohit Sharma openly expressed his opinion about bowling attack of Kiwi team

Rohit Sharma openly expressed his opinion about bowling attack of Kiwi team

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। साउथम्पटन में लगातार बारिश के चलते पहले दिन का खेल शुरू नहीं हो सका है। टॉस से पहले ही लंच ब्रेक तक लेना पड़ गया। इस ऐतिहासिक मैच से पहले टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कीवी टीम के बॉलिंग अटैक को लेकर खुलकर अपनी राय रखी है। इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में पहली बार सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे रोहित को न्यूजीलैंड के बॉलिंग अटैक का अच्छी तरह से सामना करने का पूरा विश्वास है, क्योंकि वह छोटे फॉर्मेट में कई बार उनका सामना कर चुके हैं।

रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘मैं उन गेंदबाजों का पहले सामना कर चुका हूं और उनके मजबूत और कमजोर पक्षों को जानता हूं। यह सब परिस्थितियों, टीम की स्थिति और हम पहले खेल रहे हैं या बाद में, इस पर निर्भर करेगा।’ इस ऐतिहासिक मैच के पहले दिन शुरुआती सेशन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में 1000 से अधिक रन बनाने वाले रोहित ने कहा, ‘यह मायने रखेगा और इस बारे में ज्यादा न सोचना भी अहम है। एक मजबूत टीम के खिलाफ चीजों को सरल और नैचुरल रखना भी जरूरी होता है।’

17 साल की शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास, लगातार दोनों पारी में तोड़ा रिकॉर्ड

सीमित ओवरों के सुपर स्टार रोहित को भी खेल का पारंपरिक फॉर्मेट ही पसंद हैं, क्योंकि यह आपके सामने लगातार चुनौती पेश करता है। उन्होंने कहा, ‘आपको पांच दिन तक चुनौती का सामना करना होता है और मुझे लगता है कि ऐसा किसी अन्य खेल में नहीं होता है। यहां हर दिन अलग तरह की चुनौती होती है। लंबे समय के खेल में आपको धैर्य बनाए रखना होता है। आप अलग-अलग परिस्थितियों में खेलते हो और यह आसान नहीं है।’ रोहित ने कहा, ‘आपको पांच दिन तक मानसिक रूप से तरोताजा रहना होगा और मैदान पर अच्छे फैसले करने होंगे। आपको इन चुनौतियों से निपटने के लिए शारीरिक रूप से फिट रहना होगा।’

 

Exit mobile version