नई दिल्ली| शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडिंयंस से होने वाला है। इस मैच के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के लिए एक बुरी खबर आई जब टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गए। उनकी जगह टीम ने अनुभवी खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड को इस मैच के लिए कप्तान बनाया है।
मुंबई के खिलाफ हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ से पहली बार बाहर हुई चेन्नई
टीम मैनेजमैंट ने अपने बयान में कहा है कि रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस के आखिरी आउटिंग के दौरान बाएं पैर में खिंचाव का सामना करना पड़ा है। रोहित ने पिछले चार दिनों में अच्छी प्रोग्रेस की है और मैनेजमेंट बीसीसीआई से सलाह के बाद उबरने की प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए एक दिन का समय ले रहा है।
इस मैच में नए कप्तान कीरोन पोलार्ड ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच मैच के साथ ही आईपीएल 2020 का आगाज हुआ था। इस मैच में धोनी की टीम ने मुंबई की टीम को पांच विकेट से हराकर शानदार आगाज किया था। हालांकि इस मैच के बाद चेन्नई को कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा।