नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस इस साल अपना खिताब बचाने उतरेगी। मुंबई इंडियंस ने अभी तक कुल चार आईपीएल खिताब जीते हैं, और सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब इसी टीम के नाम दर्ज हैं। चारों आईपीएल खिताब मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते हैं और एक बार फिर रोहित एंड कंपनी खिताब बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने को तैयार है।
आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होना है। पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाना है। आईपीएल के आगाज से पहले सभी फ्रेंचाइजी टीमें कड़ी ट्रेनिंग के साथ जमकर मस्ती भी कर रही हैं। मुंबई इंडियंस ने एक फोटो शेयर की, जिसमें कप्तान रोहित अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ बीच पर मजे कर रहे हैं।
सीबीएसई वर्चुअली शिक्षक अवॉर्ड समारोह का 9 सितंबर को होगा आयोजन
इस फोटो में रोहित की फोटो का कुछ फैन्स ने मजाक भी उड़ाया है। दरअसल फोटो में रोहित थोड़े Funny लग भी रहे हैं। कोविड-19 महामारी के चलते इस साल आईपीएल यूएई में खेला जा रहा है। आईपीएल का शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि टीमों कुछ प्रैक्टिस मैच खेलने को मिल सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और शेड्यूल में किसी वॉर्म-अप मैच को जगह नहीं दी गई है।
बीबीएयू के छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा के बाद कॉपियां अपलोड करने में परेशानी
रोहित भी बाकी भारतीय क्रिकेटरों की तरह मार्च के बाद से ही मुंबई में अपने घर पर ही थे। मुंबई इंडियंस इकलौती ऐसी फ्रेंचाइजी टीम है, जिसने खिलाड़ियों के साथ फैमिली को आने की इजाजत दी है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टूर्नामेंट के लिए यूएई रवाना होने से पहले सभी फ्रेंचाइजी टीमों को एसओपी सौंप दिया था, और यह फैसला फ्रेंचाइजी टीमों पर छोड़ दिया था कि वो खिलाड़ियों के साथ परिवार ले जाने की इजाजत देते हैं या नहीं।