रोज के एक ही काम से आखिर कौन बोर नही होता सभी लोग एक ही एक काम करके बोर हो जाते हैं और यही बात वैवाहिक जीवन (married life) पर भी लागू होती है। वैवाहिक जीवन (married life) में भी एक समय ऐसा आता है कि पति-पत्नि में रोंमांस (Romance) धीरे-धीरे खत्म होने लगता है।
यह खास तौर पर पतियों के साथ होता हैं उन्हे अपना जीवन बोर लगने लगता है ऐसे में अगर पत्नियां अपने वैवाहिक जीवन (married life) में कुछ नया लाना चाहती हैं तो अपने पति से फ्लर्ट कर सकती हैं तो चलिए हम बताते हैं कि आपको अपने पति से कैसे फ्लर्ट करना है….
- बात-बात पर आप अपने पति को अपने प्यार का इजहार करते रहीए। यानि आप बात-बात पर आई लव यू भी बोल सकती हैं। इससे आपके पति में थोड़ा बदलाव तो आएगा साथ ही हो सकता है वह आप पर प्यार भी बरसाने लगे।
- एक दूसरे को जब देखों तो प्यार भरे इशारे करें या फिर पति के कान में कुछ रोंमाटिक सा कहे।
- शाम होते ही आप अपने पति को गुलाब का फूल भी दे सकती हैं इससे आपको अपने पति के रूप मे बाॅयफ्रेंड भी मिल सकता है।
- पतियों को हमेशा अच्छा खाना खाना पसन्द होता है ऐसे में आप उन्हे उनकी छुट्टी के समय कुछ नया बना कर खिला सकती हैं। इससे उनके मन में आपके लिए प्यार जरूर उमड़ेगा।