Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सऊदी अरब के लिए खेलेंगे रोनाल्डो, डील की कीमत उड़ा देगी होश

FIFA

FIFA: Morocco entered the semi-finals

कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cistiano Ronaldo) का जलवा देखने को मिल रहा है। पुर्तगाल राउंड-16 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है और अब उसकी नज़र वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने पर है। इस बीच क्रिस्टियानो रोनाल्डो फ्रेंचाइजी फुटबॉल को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, क्योंकि उन्हें एक ऐसी डील का ऑफर मिला है जो ऐतिहासिक है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 37 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सऊदी अरब के एक क्लब की तरफ से उनके साथ जुड़ने का ऑफर मिला है। यह ऑफर साल 2023 से 2025 तक के लिए है। सऊदी अरब के क्लब Al Nassr ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को हर सीजन के लिए 200 मिलियन यूरो देने का वादा किया है, यानी 3 साल के लिए 600 मिलियन यूरो दिए जाएंगे। यह पूरी डील भारतीय रुपये अनुसार करीब 4 हज़ार करोड़ से अधिक की है।

क्या सऊदी अरब का क्लब जॉइन करेंगे रोनाल्डो (Cistiano Ronaldo)?

हाल ही में मैनचेस्टर यूनाइटेड को अलविदा कहने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो अभी एक तरह से फ्री हैं। यही कारण है कि माना जा रहा है कि वह इस ऑफर को स्वीकार कर सकते हैं, हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। बता दें कि मैनचेस्टर यूनाइटेड में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को करीब 26 मिलियन यूरो सालाना मिल रहे थे, जबकि सऊदी अरब के क्लब ने इससे 5 गुना अधिक सैलरी ऑफर की है। स्थानीय रिपोर्ट्स ने दावा किया है अभी रोनाल्डो का फोकस सिर्फ वर्ल्ड कप पर है, वह उसके बाद ही कुछ विचार करेंगे।

डेंगू के बाद यूपी में मंडराया इस बीमारी का खतरा, ये 41 जिले हाई रिस्क में

वर्ल्ड कप में पुर्तगाल का कमाल का प्रदर्शन

बता दें कि पुर्तगाल फीफा वर्ल्ड कप 2022 के राउंड-16 में पहुंच चुकी है और अब उसकी नज़र क्वार्टरफाइनल पर टिकी है। पुर्तगाल ने अभी तक फीफा वर्ल्ड कप में 2 मैच खेले हैं, इनमें दोनों में ही जीत हासिल कर वह राउंड-16 में पहुंची है। पुर्तगाल ने पहले मैच में घाना को 3-2 और दूसरे मैच में उरुग्वे को 2-0 से मात दी थी। पुर्तगाल को अभी कोरिया टीम से भिड़ना है।

Exit mobile version