Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अचानक हुए विस्फोट से चार मकानों की छत उड़ी, कई परिवार मलबे में दबे, दो की मौत

विस्फोट

विस्फोट से घरों की छत उड़ी

मेरठ से सटे फलावदा क्षेत्र के गांव रसूलपुर में मंगलवार देर रात अचानक विस्फोट होने से चार मकानों की छतें उड़ गईं। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। वहीं मलबे में कई परिवार दब गए। दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार फलावदा क्षेत्र के गांव रसूलपुर में साबिर, एजाज,निसार, सलेक के मकान पास-पास ही बने हुए हैं। यहां मंगलवार को निसार के मकान में अचानक भीषण धमाका हुआ, जिसके चलते चारों मकानों की छतें उड़ गईं। भीषण विस्फोट में चारों परिवारों के कई लोग दब गए।

लक्ष्मी विलास बैंक पर एक महीने तक पाबंदी, खाताधारक निकाल सकेंगे केवल 25 हजार रुपए

हादसे की जानकारी लगते ही ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक परिवार के चार लोगों को मलबे से निकालकर उपचार के लिए भेजा। वहीं पुलिस मलबे में दबे अन्य लोगों को भी निकालने में जुटी है।

पुलिस के अनुसार मलबे में साबिर के परिवार से साबिर उसकी पत्नी अफसाना, पुत्री महविश व नरगिस, पुत्र अयान दब गए, चार लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है जबकि साबिर की तलाश जारी है। मलबे में दबने से निसार व उसके पुत्र फैसल की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राथमिक जांच पड़ताल में पटाखों के कारण विस्फोट होना सामने आया है, तो कुछ सिलेंडर फटने से विस्फोट होना बता रहे हैं। पुलिस घटनास्थल पर जांच में जुटी है। बताया गया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि तकरीबन दो किलोमीटर दूर महलका गांव में भी तेज आवाज से मकानों के दरवाजे तक हिल गए। फिलहाल पुलिस ने घायलों को पल्लवपुरम अस्पताल में भर्ती कराया है। फाॅरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है

Exit mobile version