Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टेस्ट सीरीज में मात खाने के बाद रूट बोले उनकी टीम का एक निराशाजनक प्रदर्शन

Root said disappointing performance of his team after being defeated in test series

Root said disappointing performance of his team after being defeated in test series

न्यूजीलैंड से दूसरा टेस्ट मैच हारने के साथ ही टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने स्वीकार किया है कि न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को तीनों डिपार्टमेंट में मात दी। रूट ने माना कि यह उनकी टीम की तरफ से एक निराशाजनक प्रदर्शन था। उन्होंने जोर देकर कहा कि अभी विचलित होने और इतने लंबे समय तक हमने जो मेहनत की, उस पर बात करने के लिए यह गलत समय होगा। इंग्लैंड की 2014 के बाद से और कप्तान के तौर पर रूट की अपने घर पर यह पहली सीरीज हार है। वहीं 1999 के बाद से इंग्लैंड में न्यूजीलैंड की यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है।

रूट ने रविवार को दूसरा और अंतिम टेस्ट हारने के बाद एक बयान में कहा, ‘इस हफ्ते हमारा प्रदर्शन विफल और निराशाजनक रहा है। मुझे नहीं लगता कि हमने खुद का सही आकलन किया है। हमें तीनों डिपार्टमेंट, खासकर बल्लेबाजी में मात दी गई है। पहली पारी में हम रन नहीं बना सके जो हमें बनाने चाहिए थे। हमने मैदान पर विकेट के कई मौके गंवाए और विकेट लेने में अपने गेंदबाजों की मदद नहीं की और दूसरी पारी में भी बल्ले से हमारा प्रदर्शन खराब रहा।’

क्या रविंद्र जडेजा की पारी बढ़ सकती है कीवी टीम की टेन्शन?

इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ‘कभी-कभी टेस्ट क्रिकेट में गेंद के साथ आपका सेशन खराब हो सकता है, लेकिन आप फिर भी काफी हद तक खेल में बने रहते हैं, लेकिन कई बार एक सेशन ही बहुत भारी पड़ जाता है और यही हमारे साथ हुआ। इसका खामियाजा हमें सीरीज में हार के साथ चुकाना पड़ा, हालांकि हमें कुछ कठिन सबक सीखने को मिले हैं। हमें यह देखना होगा कि हम व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से कहां बेहतर हो सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि, ‘हमें इसको लेकर ईमानदार होने की जरूरत है। हमें कुछ ठोस बातचीत करनी होगी और आगे बढ़ना होगा। मुझे लगता है कि टीम के हर एक खिलाड़ी ने साबित किया है कि वह टेस्ट में बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना सकते हैं। अभी हमें टेंशन में नहीं आना है, क्योंकि यह समय टेंशन लेने का नहीं है। हमें आगे बढ़ना होगा और बेहतर होने के लिए और प्रयास करने होंगे।’

 

Exit mobile version