Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लॉर्ड्स में चला रोरी बर्न्स का बल्ला, शतक लगाकर युद्ध का किया यलगार

Rory Burns bat at Lord's, scored a century for the war

Rory Burns bat at Lord's, scored a century for the war

लॉर्ड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है। आज इंग्लैंड के 30 साल के ओपनर रोरी बर्न्स (Rory Burns) ने लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) की पहली पारी में शतक जड़ा है। ये शतक न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ लगा है, पर इसके जरिए चेतावनी टीम इंडिया को दी गई है। चेतावनी भी कोई छोटी मोटी नहीं है बल्कि बदले की है। दरअसल अगस्त महीने के दूसरे हफ्ते में तबाही मचाने की है। उस बुरे हाल का बदला लेने की है, जो भारतीयों ने अपनी धरती पर रोरी बर्न्स का किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट शतक से इंग्लैंड के दाएं हाथ के ओपनर ने विराट एंड कंपनी को सीधा संदेश दे दिया है कि वो फॉर्म में हैं और इंतकाम को बेताब भी हैं।

रोरी बर्न्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 297 गेंदें खेलते हुए 132 रन बनाए हैं। साउदी का शिकार बनने से पहले अपनी इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 1 छक्का उड़ाया है। ये रोरी बर्न्स के टेस्ट करियर का तीसरा शतक है। वहीं, लॉर्ड्स पर उनके बल्ले से निकला पहला टेस्ट शतक है। रोरी बर्न्स के इस शतक के बूते इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 275 रन बनाए और इस तरह न्यूजीलैंड को 103 रन की बढ़त मिली।

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में दोहराया गया 70 साल पुराना इतिहास

रोरी बर्न्स ने अपना शतक न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वैगनर की गेंद पर दो रन लेकर पूरा किया। जब उन्होंने ऐसा किया तो दर्शकों से भरा लॉर्ड्स का कोना कोना गूंज उठा। ऐसा होना लाजमी भी था क्योंकि साल 2019 के बाद ये पहली बार था। जब इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज ने अपने लोगों के सामने शतक जड़ा था।

 

Exit mobile version