Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Rose Day: इस गुलाब की कीमत में आ जाएंगे 4 बड़े बंगले, दीवाना बना देगी इसकी खूबसूरती

Rose Day

Rose Day

आज 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) के साथ वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो चुकी है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के साथ मोहब्बत का ये सप्ताह खत्म होगा. आज रोज डे (Rose Day) पर लोग अपने पार्टनर को गुलाब के फूल देकर प्यार का इजहार करते हैं. वैसे भी इस दिन गुलाब आम दिनों के मुकाबले काफी महंगे रेट पर बिकता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि दुनिया के सबसे महंगे गुलाब के फूल को लोग किस नाम से जानते हैं और इसकी कीमत कितनी थी.

एक गुलाब (Rose) की कीमत में आ जाएंगे 4 बड़े बंगले

वैसे तो दुनियाभर में गुलाब फूल की हजारों किस्म हैं. लेकिन, Juliet Rose एक ऐसा गुलाब है, जो खुशूब, खूबसूरती के साथ-साथ कीमत के लिए भी पूरी दुनिया में फेमस है. क्योंकि इसकी कीमत से कम में ही आप मर्सिडीज, ऑडी और BMW कार खरीद सकते हैं या फिर तीन बड़े बंगले. बेहद अमीर लोगों को भी इस गुलाब को खरीदने से पहले कई बार सोचना पड़ता है.

तो इस रोज डे (Rose Day) पर जानते हैं इस गुलाब की क्या खासियत है और यह इतना महंगा क्यों है? तो सबसे पहले जान लीजिए कि इसकी कीमत के आज के समय में 130 करोड़ है. जूलियट रोज के बारे में पहली बार इस दुनिया को साल 2006 में पता चला था.

Rose Day पर मिले गुलाब के रंग से पहचानें फीलिंग, हर कलर का है अलग मतलब

फेमस रोज ब्रीडर डेविड ऑस्टिन ने दुनिया के सामने इसे पेश किया था. इसे डेविड ने कई गुलाबों को मिलाकर उगाया था. तब उसके 90 करोड़ में पहली बार बेचा गया था. ये गुलाब बेहद खूबसूरत है.

क्यों है इतना महंगा और कैसी है खुशबू?

सोचने वाली बात है कि आखिर इस फूल में ऐसा है क्या जो इसकी कीमत इतनी ज्यादा है. दरअसल, इसे उगने में 15 साल का वक्त और 5 मिलियन डॉलर (करीब 34 करोड़ रुपये) लगे थे. डेविड ऑस्टिन की वेबसाइट के अनुसार जूलियट रोज की खुशबू चाय की हल्की खुशबू जैसी है.

क्यों मनाया जाता है रोज डे (Rose Day)?

रोज डे (Rose Day) को लेकर अन्य कई कहानियों की तरह एक कहानी महारानी विक्टोरिया के दौर की है. जब लोग अपनी भावनाएं जताने के लिए गुलाब का फूल एक दूसरे को देते थे. इसी परंपरा को जारी रखने के लिए वैलेंटाइन सप्ताह का एक दिन रोज डे (Rose Day) के तौर पर मनाया जाता है.

Exit mobile version