आईपीएल के 14वे सीजन का आगाज हो चुका है। आज आईपीएल का 10वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जा रहा है। ये मुकाबला रॉयल चैलेंजेर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच में है। केकेआर इस मैच को जीत कर गेम में वापसी आना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर आरसीबी जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और कोलकाता को गेंदबाजी दी है. बैंगलोर ने डेनियल क्रिश्चियन की जगह रजत पाटीदार को अंतिम एकादश में शामिल किया है। कोलकाता ने कोई बदलाव नहीं किया है।
KKR को मात देकर IPL में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी विराट टीम
प्लेइंग इलेवन:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्ण, वरुण चक्रवर्ती।