Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘रॉयल्स’ पर ‘रॉयल’ की विराट जीत, राजस्थान को 10 विकेट से रौंदा

'Royal' wins over 'Royals', defeats Rajasthan by 10 wickets

'Royal' wins over 'Royals', defeats Rajasthan by 10 wickets

आईपीएल सीजन 14 का आगाज हो चुका है। आज सीजन का 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 विकेट से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए। इसके जवाब में बेंगलुरु ने बिना कोई विकेट गंवाए 176 रन बनाकर मैच जीत लिया।

टॉस हारकर राजस्थान ने आरसीबी को दिया 178 रन का लक्ष्य

आरसीबी के ओपनर देवदत्त पडिक्कल 52 बॉल पर 101 रन और विराट कोहली 47 बॉल पर 72 रन बनाकर नॉटआउट रहे। पडिक्कल ने IPL में पहली सेंचुरी लगाई। इससे पहले उन्होंने लीग में 5 फिफ्टी लगाई थीं। पडिक्कल पिछले सीजन में बेंगलुरु के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 2020 में 15 मैच में 124.80 के स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाए थे।

बैंगलोर ने टॉस जीतकर राजस्थान को चुनौती के लिए ललकारा

विराट ने भी IPL में 6000 रन पूरे कर लिए हैं। साथ ही उन्होंने लीग में 40वीं फिफ्टी भी लगाई। 51 रन बनाते ही विराट ऐसा करने वाले लीग के पहले बल्लेबाज बन गए। विराट ने अब तक 196 मैच में 6021 रन बनाए हैं। IPL में रन बनाने के मामले में इसके बाद सुरेश रैना का नंबर आता है। उन्होंने 197 मैच में 33.21 की औसत और 137.09 के स्ट्राइक रेट से 5448 रन बनाए हैं।

Exit mobile version