देवरिया। आरपीएफ ने फरार अभियुक्त को रविवार की देर शाम पकड़ (Arrested) कर विधिक कार्रवाई कर रेलवे एक्ट में चालान कर न्यायालय भेज दिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रभारी आस मोहम्मद को मुखबिर की सूचना पर मिली। इस पर अरुण मोदनवाल को गिरफ्तार किया गया. मोदनवाल चौरीचौरा मुण्डेरा बाजार थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर का रहने वाला है।
एक अप्रैल 2023 से फरार चल रहे अभियुक्त को चौरीचौरा माल गोदाम के पश्चिम से गिरफ्तार (Arrested) किया गया। इस दौरान दरोगा प्रेम सागर, हेड कास्टेबल सत्य प्रकाश राय, एएसआई महेन्द्र लाल श्रीवास्तव रहे।
