Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुष्कर्म के आरोपी आरपीएफ सिपाही गिरफ्तार, भेजा जेल

Arrested

arrested

मुरादाबाद। दुष्कर्म (Rape) के आरोपित आरपीएफ के सिपाही (RPF Constable) को जीआरपी ने गिरफ्तार (Arrested) कर शनिवार को जेल भेज दिया। मुरादाबाद रेल मंडल के चंदौसी में तैनात आरोपित सिपाही सौरभ है। उसकी पहचान होने के बाद जीआरपी ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की। इसके बाद महिला का मेडिकल कराया गया। पीड़ित महिला मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र की निवासी है।

मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला विगत 8 मई को परिवार में विवाद होने के कारण नाराज होकर ट्रेन में बैठ गई थी। ट्रेन चंदौसी में रुकी तो सभी यात्री उतर गए लेकिन वह बोगी में बैठी रही। इस दौरान आरपीएफ का एक सिपाही पूछताछ के बहाने उसे अपने कमरे पर ले गया। आरोप है कि सिपाही ने वहां महिला से दुष्कर्म किया।

11 मई को महिला वापस अपने घर मुरादाबाद पहुंची और परिवार को घटना की जानकारी दी। इस पर महिला के पति ने जीआरपी थाने पहुंचकर सारा मामला पुलिस को बताया और एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता को भी यह सूचना पहुंचाई। क्योंकि पीड़ित महिला आरोपी पुलिसकर्मी का नाम नहीं बता पा रही थी। इसके चलते एसपी ने थाने की टीम को चंदौसी भेजकर जांच पड़ताल करने के लिए कहा।

पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली

जीआरपी मुरादाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार महिला और उसके पति को लेकर चंदौसी पहुंचे थे। वहां जीआरपी के सभी सिपाहियों को महिला के सामने पेश किया, लेकिन किसी की पहचान नहीं हुई। इसके बाद अज्ञात पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कुछ देर बाद पुलिस महिला के बताए पते पर आरोपी पुलिसकर्मी के कमरे पर पहुंची। तब पता चला कि वहां आरपीएफ का एक सिपाही रहता है।

जीआरपी ने उसे पकड़कर महिला के सामने पेश किया, पीड़ित महिला ने उसे देखते ही पहचान लिया। इसके बाद जीआरपी ने कार्रवाई की। एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने कार्रवाई आरपीएफ के सिपाही सौरभ को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।

Exit mobile version