राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सीनियर साइंटिफिक अधिकारी पद के इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इंटरव्यू की तिथि 9 फरवरी 2021 है.
आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए साथ में अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लेकर जाना है. इसके बिना इंटरव्यू से वंचित कर दिया जाएगा.
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अनुसार, अभ्यर्थी को राज्य और केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना संबंधी निर्देशों का भी पालन करना होगा. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्टेट फोरेंसिक लैब विभाग, जयपुर में सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (टॉक्सिकोलॉजी डिवीजन) के लिए आवेदन मांगे थे.
ऐसे डाउनलोड करें इंटरव्यू लेटर
-राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं
-होम पेज पर न्यूज सेक्शन पर जाएं
-यहां उपलब्ध “ एसएसओ (टॉक्सिकोलॉजी) (राज्य फोरेंसिक विज्ञान लैब, विभाग पर क्लिक करें
UP BEd प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें पूरी डिटेल
नई विंडो पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
-आरपीएससी साक्षात्कार पत्र 2021 को डाउनलोड और प्रिंट आउट कर लें.
इंटरव्यू लेटर इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें
https://rpsc.rajasthan.gov.in/intsearch?Pie=SSO_2019_TOXI_01022021
मई तक होनी हैं आरपीएससी की कई परीक्षाएं
बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से फरवरी से मई तक कई परीक्षाएं होनी हैं. 18 से 26 फरवरी तक सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंज ऑफिसर ग्रेड प्रथम- 2018 की परीक्षा होगी. वहीं, 12 से 19 मार्च तक प्रवक्ता तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षा होगी. इसके अलावा 4 से 11 अप्रैल और 28 अप्रैल से 2 मई तक सहायक आचार्य की परीक्षा होनी है.