Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

RPSC RAS प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

BPSC 71st Pre Exam Admit Card Released

BPSC 71st Pre Exam Admit Card Released

राजस्थान लोक सेवा आयोग  ने आरपीएससी आरएएस (RPSC RAS) प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। हाॅल टिकट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है, जिसे कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 2 फरवरी 2025 को किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 91,513 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल कैंडिडेट मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे और मेन्स एग्जाम में पास होने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे।

RPSC RAS Prelims एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

– RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिए गए ‘RPSC RAS Prelims Admit Card 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
– अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
– एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।

RPSC RAS Prelims 2025 परीक्षा पैटर्न

परीक्षा में एक होगा और सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से संबंधित कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम का समय 3 घंटे का होगा और कुल 200 नंबरों की परीक्षा होगी। इसमें सफल कैंडिडेट मेन्स एग्जाम में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा में 4 पेपर होते हैं, जिनमें जनरल स्टडीज I, II, III और जनरल हिंदी एवं इंग्लिश शामिल हैं। प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे का समय होता है और हर पेपर में 200 अंक होते हैं।

Exit mobile version