नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी फेज-3 (RRB Group D Phase-3) भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी ग्रुप डी लेवल-1 भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर एग्जाम नोटिस (RRB Group D Exam 2022 Phase -3 Notice) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
कब होगी परीक्षा (RRB Group D Phase- 3)?
आरआरबी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, फेज-3 की परीक्षा 08 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी. छात्र 30 अगस्त से अपनी एग्जाम डेट, समय और सिटी चेक कर सकते हैं. हालांकि, यात्रा प्राधिकरण (Travel Authority) को डाउनलोड करने का लिंक, अगर लागू हो, तो 01 सितंबर 2022 को दोपहर 02:00 बजे तक सभी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर लाइव कर दिया जाएगा.
आरआरबी ग्रुप डी फेज-3 (RRB Group D Phase -3) एडमिट कार्ड
रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड अपलोड करता है. तो, उम्मीद है कि जो उम्मीदवार 08 सितंबर 2022 को आरआरबी लेवल 1 परीक्षा में उपस्थित होंगे, वे 04 सितंबर 2022 से आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं. इसी तरह 19 सितंबर तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. हालांकि, आरआरबी ने फिलहाल एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है. उम्मीदवार ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी.
आरआरबी ग्रुप डी फेज -3 (RRB Group D Phase- 3) पूरे भारत के विभिन्न शहरों में चार आरआरसी ग्रुप ईस्ट कोस्ट रेलवे (भुवनेश्वर), नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (गुवाहाटी), उत्तर रेलवे (नई दिल्ली) और दक्षिणी रेलवे (चेन्नई) के लिए आयोजित किया जाएगा. वहीं, बाकी फेज का एग्जाम शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.
अब लाइव सुन सकेंगे अजान, जामा मस्जिद ने लॉंच किया AI Islaah ऐप
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “आधार से जुड़े उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण परीक्षा केंद्र में परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपना ऑरिजनल आधार कार्ड लाना जरूरी है.” बता दें कि आरआरबी, फिलहाल में 26 अगस्त से 08 सितंबर तक फेज 2 के तहत परीक्षा आयोजित कर रहा है. परीक्षा रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) की ओर से आयोजित की जा रही है.