Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

RRB ग्रुप डी रिजल्ट घोषित, जानें कब मिलेगी मार्कशीट

RRB Group D

RRB Group D

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D भर्ती के लिए आयोजित कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. रेलवे ने रीजन वाइज रिजल्‍ट रिलीज किए हैं. जो उम्‍मीदवार आरआरबी ग्रुप डी भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने रीजन की रेलवे वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं. RRB Group D की मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक 27 दिसंबर से रीजनल वेबसाइट्स पर एक्टिव कर दिया जाएगा.

RRB ने फिलहाल इलाहाबाद, चेन्‍नई, भुवनेश्‍वर, भोपाल, कोलकाता, पटना, मुजफ्फरपुर, गुवाहाटी समेत कई रीजन के रिजल्‍ट जारी किए हैं. अन्य रीजन के रिजल्ट किसी भी समय जारी हो सकते हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और क्वालिफाई हुए हैं, उन्हें अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा. पीईटी परीक्षा की तारीख और स्थान उम्मीदवारों के लिए नियत समय में उपलब्ध होंगे. उम्‍मीदवार रिजल्‍ट से जुड़े ताजा अपडेट्स हमारे साथ चेक कर सकते हैं.

RRB Group D Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले आरआरबी की उस रीजनल वेबसाइट पर जाएं, जहां से आपने आवेदन किया है.

स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर ‘RRB Group D CEN RRC-01/2019 Result’ लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां जरूरी लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड दर्ज करें.

स्टेप 4: RRB Group D रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

BSF हेड कॉन्स्टेबल (RO/RM) का रिजल्ट घोषित, फौरन करें चेक

कब मिलेगी मार्कशीट?

सभी उम्मीदवार 27 दिसंबर 2022 से 01 जनवरी 2023 अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर दिए गए लिंक के माध्यम से पीईटी के लिए अपना प्रतिशत स्कोर, सामान्यीकृत अंक और शॉर्ट-लिस्टिंग स्थिति भी देख सकेंगे.

Exit mobile version