RRB Group D परीक्षा परिणाम की तारीख की घोषणा कर चुका है. RRB Group D Result 2022 का ऐलान शनिवार, 24 दिसंबर 2022 तक कर दिया जाएगा. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है. इसके अनुसार 24 दिसंबर या इससे पहले कभी भी ग्रुप डी का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नतीजे की घोषणा के संबंध में सूचना दी गई है. बोर्ड अपनी सभी रीजनल वेबसाइट्स पर Group D Result का लिंक एक्टिव करेगा.
Indian Railway में ग्रुप डी के एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए ये आरआरबी एग्जाम लिया गया था. वैकेंसी फरवरी 2019 में आई थी. इसके लिए देशभर से करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था. लंबे इंतजार के बाद कंप्यूटर/ ऑनलाइन मोड यानी CBT पर 17 अगस्त 2022 से लेकर 11 अक्टूबर 2022 तक कई चरणों में परीक्षा ली गई.
Group D PET Exam कब होगा?
लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट यानी RRB Group D PET के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. आरआरबी ने कहा है कि ग्रुप डी के लिए पीईटी परीक्षा संबंधित रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) द्वारा ली जाएगी. ये परीक्षाएं जनवरी 2023 से शुरू होंगी.
बैंक में अफसर बनने का है ख्वाब, तो फटाफट करें SIDBI में अप्लाई
हालांकि ये संभावित समय है. डीटेल शेड्यूल आरआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर अलग अलग से जारी किया जाएगा. इसलिए RRB ने अभ्यर्थियों को इनपर नजर बनाए रखने की सलाह दी है.
RRB Group D रिजल्ट चेक कैसे करें?
आरआरबी ग्रुप डी 2022 रिजल्ट rrbcdg.gov.in समेत रेलवे भर्ती बोर्ड की अन्य सभी रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा. आपने जिस रीजन से परीक्षा का फॉर्म भरा था, उसी की वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक करें. नोटिस के अनुसार 20 से 24 दिसंबर तक कभी भी रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है. इसलिए नजर बनाए रखें.