रेलवे भर्ती बोर्ड ने विभिन्न जोन में होने वाली एनटीपीसी परीक्षा के 6वें चरण की तारीख घोषित कर दी है. 6 वें चरण की सीबीटी परीक्षा एक अप्रैल 2021 से आठ अप्रैल 2021 तक होगी. अभ्यर्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर परीक्षा डेट संबंधी जानकारी कर सकते है.
फ्री पास के लिए आज लिंक एक्टिव
6वें चरण की परीक्षा के लिए केंद्र, समय और फ्री ट्रैवलिंग पास का लिंक 22 मार्च से एक्टिव कर दिया गया है. अभ्यर्थी आरआरबी की अधिकारिक वेबसाइट से इसकी जानकारी कर सकते हैं. परीक्षा 1,3, 5, 6, 7 व 8 अप्रैल 2021 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
भारतीय खेल प्राधिकरण में निकली हैं बंपर भर्तियां, जानें योग्यता, पद और वेतन
अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
6वें चरण की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी परीक्षा तिथि से चार दिन पहले तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे पता कर सकते हैं परीक्षा केंद्र
अभ्यर्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और जन्म तिथि से लॉगइन कर सकते हैं. साथ ही परीक्षा की तिथि और केंद्र संबंधी जानकारी भी कर सकते हैं. बोर्ड के अनुसार इस परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.